RS CIT Old Exam Paper
(07-05-2017)


RS CIT Previous Exam Paper 07-05-2017 with mock test.

RS CIT Exam Paper of Dated : 07-05-2017 with answers.


दिनांक : 07-05-2017 को हुए RS CIT Paper के Questions & Answer देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करे.


दिनांक : 07-05-2017 को हुए RS CIT Paper का Mock Test देने के लिए नीचे स्क्रॉल करे.



1  एमएस वर्ड में लैंडस्केप (Landscape) क्या है ?

A. Page Orientation

B. paper size

C. Page layout

D. Font Style


2  मैक्रो (macro) क्या है?

A. छोटे ऐड- ऑन प्रोग्राम जो बाद में इंस्टॉल किए जाते है यदि आपको उनकी आवश्यकता है

B. निम्न प्रकार की प्रोग्रामिंग भाषा

C. उच्च प्रकार की प्रोग्रामिंग भाषा

D. वीबीए का उपयोग करके दोहराव कार्यो को स्वचालित करने के लिए एम एस वर्ड/एक्सेल/एक्सैस/पावरपोईंट में बनाए गए छोटे प्रोग्राम।


3  अगर कोई कम्प्युटर चालू है लेकिन सिस्टम रीसेट पर प्रतिक्रिया नही देता तो आम तौर पर यह क्या कहा जाता है:

A. Hang

B. Dead

C. Insensitive

D.  उपरोक्त में से कोई नही


4   ______ भंडारण एक सेवा मॉडल (service model) है जिसमे डेटा को अनुरक्षित, प्रबंधित और दूरस्थ रूप से बैकअप किया जाता है और उपयोगकर्ताओ को आम तौर पर नेटवर्क (आमतौर पर इंटरनेट) के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है।

A. Storm

B. Rain

C. Cloud

D. Cold


5  विंडोज 10 में कोनसा वेब ब्राउज़र इंटरनेट एक्सप्लोरर (internet explorer) से बदल दिया गया है?

A. Google Chrome

B. Microsoft Edge

C. UC web

D. Opera Mini


6  ______ एक फोंल्डर है जो आपके द्वारा हटाए गए फ़ाइलो और फोल्डरों के लिए अस्थायी संग्रहण प्रदान करता है । ?

A. File Explorer

B. Calculator

C. Recycle Bin

D. Snipping Tool


7  एमएस –एक्सैल में मान ले कि सेलो B1, B2 और B3 में कुछ संख्यात्मक मान है। इन सेलो’ में मौजूद मूल्यो की औसत पाने के लिए सही सूत्र क्या है?

A. Formula =AVG (B1, B2, B3)

B. Formula =COUNT (B1, B2, B3)/3

C. Formula =AVERAGE (B1:B3)

D.  उपरोक्त सभी




8  एक नई प्रेजेंटेशन ____________ से बनाई जा सकती है ?

A. Design Template

B. Sample Template

C. Blank Presentation

D.  उपरोक्त सभी


9  एक ______________ कुंजी में एक या एक से अधिक फील्ड होती है जो एमएस एक्सैस (MS Access) में प्रत्येक रिकॉर्ड को विशिष्ट रूप से तालिका (टेबल) के रूप इन पहचानती हैं।

A. Text

B. Field

C. Seconadary

D. Primary


10  निम्नलिखित में कौन सा अटैक (attack) मूल संदेश (Original Message) को संशोधित (Modify) करता है ?

A. Passive Attack

B. Active Attack

C. Thread Attack

D. Reply Attack


11  एक ______________ नेटवर्क या इंटरनेट के माध्यम से आपके कम्प्युटर तक पहुँच प्राप्त करने से हेकर्स या दुर्भाग्यपूर्ण सॉफ्टवेयर को रोकने में मदद कर सकता है।

A. Control Panel

B. Antivirus

C. Firewall

D. MS-office


12  एमएस एक्सैस (MS Access) में डिफ़ाल्ट डेटा प्रकार है ?

A. Text

B. Currency

C. Number

D. Yes/No


13  निम्न में से कौनसी सबसे अधिक गति की मोबाइल संचार तकनीक है ?

A. 4G(LTE)

B. 4G (WiMax)

C. 4G (HSPA+)

D. 3G


14  निम्नलिखित में से कौन सा मोबाइल ओपेर्टिंग सिस्टम का उदाहरण है?

A. UNIX

B. Windows XP

C. Android

D. Linux


15  निम्न मे से कौन सॉफ्टवेयर सिस्टम का एक उदाहरण नही है जिसे वर्ल्ड वाइड वेब पर जानकारी खोजने के लिए डिज़ाइन किया गया है?

A. Paint

B. Bing

C. Yahoo

D. Google




16  यदि सोर्स डाटा (source data) बदल गया हो तो एमएस एक्सेल में कौनसा पिवोट टेबल टूल मे डाटा को अपडेट करता है?

A. Format Report

B. Refresh

C. Pivot table

D. Show details


17  ________ एक नेविगेशन सिस्टम है जोकि आपका फोन वायरलेस प्रदाता के नेटवर्क के जरिए आपको जगह – जगह लाने के लिए उपयोग आता है।

A. Bluetooth

B. WiMax

C. GPS

D. GPRS


18  डुप्लिकेट स्लाइड बनाने के लिए शॉर्ट कट कुंजी क्या है?

A. Ctrl + L

B. Ctrl + M

C. Ctrl + N

D. Ctrl + C


19  डीवीडी-आर (DVD-R) का पूरा रूप है

A. Digital Video Disk – Readable

B. Disk Video Digital – Readable

C. Digital Video Disk – Recordable

D. Digital Video Disk – Recursive


20  निम्नलिखित में से कौन सा डिफॉल्ट फ़ाइल प्रकार आउटलुक 2010 में मेलबॉक्स कंटैंट को एक्सपोर्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है?

A. .pst

B. .jpg

C. .mp3

D. .txt


21  निम्नलिखित में से कौनसी पहली पीढ़ी के कम्प्युटर का मुख्य घटक है ?

A. Integrated circuits

B. Transistors

C. Vaccum Tubes

D. उपरोक्त में से कोई नहीं


22  प्रिंटर उत्पादन की गुणवत्ता को _________ में मापा जाता है।

A. DPI

B. Hertz

C. Resolution

D. Bits Per Second


23  निम्नलिखित में से कौनसी भुगतान विधि(यां) ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स द्वारा मान्य हैं? सबसे उचित विकल्प चुनें।

A. Cash on delivery

B. Credit card/ debit Card

C. Net Banking

D. उपरोक्त सभी




24  यूआरएल (URL) का एक वैध्य उदाहरण है 

A.  C:vmou scit

B. http://www.vmou.ac.in

C. rscit@vmou.ac.in

D. 12;33;44;89;65


25  ए.एल.यू. (ALU) का पूरा रूप क्या है?

A. Arithmetic Logic Unit

B. ASCII Logic Unit

C. Allowed Logic Unit

D. Arithmetic Least Unit


26  वर्तमान विंडो को रिफ्रेश (Refresh) करने के लिये किस फंक्शन कुंजी (Function Key) का उपयोग किया जाता है?

A. F5

B. F3

C. F6

D. F1


27  स्टार टोपोलॉजी में सेंट्रल डिवाइस क्या होता है ?

A. Proxy Server

B. PDC

C. Hub

D. Topology


28  निम्न में से कौनसा हार्डवेयर का उदाहरण नही है ।

A. O.C.R.

B. MS-Word

C. Printer

D. Scanner


29  निम्न में से कौन सी लैन (लोकल एरिया नेटवर्क) की सही विशेषताए है :

A. लैन का उदाहरण प्रयोगशाला या एक विभाग में प्रिंटर साझा करना है।

B. लैन व्यापक रूप से कंपनी के कार्यालयों, कारखानों और विश्वविद्यालयों में संसाधनों और विनिमय जानकारी साझा करने के लिए पर्सनल कम्प्युटर और वर्कस्टेशन से जुडने के लिये उपयोग किया जाता है।

C. लैन छोटे आकार के नेटवर्क है जो कुछ इमारतों या कुछ किलोमिटोर तक केंपस को कवर करते है।

D. उपरोक्त सभी


30   ऐसी कुंजी जो किसी फंक्शन को चालू या बंद करती है उसे ______ कुंजी कहा जाता है।

A. Power

B. Control

C. Toggle

D. उपरोक्त में से कोई नहीं


31  _______ से विंडो 10 में अपने डिवाइस, एप्लिकेशन, ऑनलाइन सेवाओं और नेटवर्क पर साइन-इन करने के लिये बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग किया जा सकता है 

A. Windows Bye

B. Windows Bio

C. Windows Hello

D. Windows Computer


32  निम्न में से कौनसा तकनीक बहुत उच्च गति से सूचना संचारित करने के लिये विद्युत चुम्बकीय वर्णाक्रम (electromagnetic spectrum) के दृश्यमान प्रकाश (visible light) वाले हिस्से का उपयोग करता है ?

A. BAN

B. WiFi

C. IoT

D. LiFi


33  कंट्रोल फनेल में पाया गया ____________ विकल्प, स्क्रीन रेसोल्यूशन और फॉन्ट को बदलने के लिये उपयोग किया जाता है ।

A. User Accounts

B. Sysytem and security

C. Appearance and Personalization

D. उपरोक्त में से कोई नहीं


34  वक्तव्य 1: आउटलुक 2010 एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है। वक्तव्य 2: स्प्रैडशीट के सेल (कोशिका) में मान वर्णानुक्र्म में क्रमबद्ध किए जा सकते है ।

A. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही है

B. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत है।

C. वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है।

D. वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है।


35  विंडो 10 में, सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नहीं किया जा सकता है ?

A. इंटरनेट से सीधे

B. वर्ड फ़ाइल का उपयोग करके

C. सीडी / डीवीडी / पेन ड्राइव से

D.  विंडोज स्टोर के माध्यम से