RS CIT Old Exam Paper
(21-01-2018)


RS CIT Previous Exam Paper 21-01-2018 with mock test.

RS CIT Exam Paper of Dated : 21-01-2018 with answers.


दिनांक : 21-01-2018 को हुए RS CIT Paper के Questions & Answer देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करे.


दिनांक : 21-01-2018 को हुए RS CIT Paper का Mock Test देने के लिए नीचे स्क्रॉल करे.



1  टेलीफोन लाइन पर डिजिटल डाटा भेजने के लिए ____ का उपयोग किया जाता है ?

A. मोडेम

B. लैन

C. स्कैनर

D.  पेनड्राइव


2  निम्नलिखित में से कौनसा सी.पी.यू. का हिस्सा है ?

A. ALU, ICC

B. ALU, Mouse

C. ALU, CU

D. CU, Mouse


3  एक व्यक्तिगत सूचना प्रबन्धक है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से ईमेल एप्लिकेशन में किया जाता है और इसमें कलेंडर, कार्य प्रबन्धक, नोट लेने, पत्रिका और वेब ब्राउज़िंग भी शामिल हैं ?

A. MS-Excel

B. MS-Paint

C. MS-Outlook

D. MS-Access


4   मान लें कि एक डायरेक्टरी में उप डायरेक्टरी और कुछ फ़ाइलें हैं। जब भी आप उस डायरेक्टरी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानन्तरित करते हैं, तब क्या होता है ?

A. केवल डायरेक्टरी के अंदर की फ़ाइलें स्थानन्तरित हो जाती हैं।

B. केवल डायरेक्टरी के अंदर की उप डायरेक्टरी स्थानन्तरित हो जाती हैं।

C. डायरेक्टरी के अंदर की फ़ाइलें और उप डायरेक्टरी स्थानन्तरित हो जाती हैं।

D. डायरेक्टरी स्थानन्तरित हो जाती हैं लेकिन स्रोत फ़ाइल स्थानन्तरित नही होती हैं।


5  __________विशेष रूप से उपयोगी है यदि दस्तावेज़ लगभग पूरा हो गया है, और आप अन्य लोगों के साथ संशोधन और प्रतिक्रिया करने के लिए कम कर रहे है ?

A. Track Changes

B. Scan Disk

C. Windows Hello

D. Pivot Table


6  एमएस आउटलूक 2010 में बैकअप और पुनर्स्थापना प्रक्रिया के सही चरण क्या हैं ?

A. आउटपुट में पहले अपनी सामग्री को .pst फ़ाइल के रूप में निर्यात (Export)करें और एक ही बार मे अलग अलग कम्प्युटर पर या किसी अन्य में प्रोफ़ाइल में सब कुछ आयात (import) कर लें।

B. एक नोट बनाएँ और इसे किसी अन्य कम्प्युटर में सेव कर लें।

C. सम्पूर्ण स्प्रेडशीट को दूसरे कम्प्युटर पर कॉपी कार ले

D. एमएस आउटलूक 2010 में कोई बैकअप और पुनर्स्थापना प्रक्रिया नहीं है।


7  आप अपनी प्रेजेंटेशन में सभी स्लाइडस के थंबनेल (Thumbnails) को आसानी से इन्हे पुनः व्यवस्थित करने ले लिए ____ में देख सकते हैं ?

A. Slide Show View

B. Slide Shorter View

C. Animation View

D. Review




8  एमएस-पावर पॉइंट में वर्तमान स्लाइड से स्लाइड शो शुरू करने की________ शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है ?

A. Ctrl + F5

B. Shift + F5

C. Ctrl + Shift + F5

D. उपरोक्त में से कोई नहीं


9   _______ का प्रयोग एक वेब पेज बनाने के लिए किया जाता है ?

A. HTML

B. FTP

C. HTTP

D. उपरोक्त में से कोई नहीं


10  आपको कर्सर (cursor) के दायीं ओर वर्णों को हटाने में कौन सी कुंजी सक्षम बनाती है ?

A. End

B. Backspace

C. Home

D. Delete


11  डी. एन. एस. (DNS) सेवा ________ को संबंधित ________ में अनुवाद करती हैं ?

A. डोमैन नाम, आईपी पता

B. आईपी पता, डोमैन नाम

C. क्लाइंट, सर्वर

D.  फोंल्डर, फ़ाइल


12  ________ एक सेवा मॉडल हैं जिसमें देता का रखरखाव, प्रबंधन और समर्थन दूरस्थ रूप से किया जाता है और नेटवर्क के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध कराया जाता है ?

A. फायरवॉल

B.  फाइबर ओप्टिक्स

C.  क्लाउड स्टोरेज

D. लाई-फ़ाई 


13  आप अपने फोन, टेबलेट या अन्य डिवाइस को चार्ज करने वाले पैड पर शारीरिक रूप से प्लग इन (plug in) किए बिना उपकरण को वायरलेस तरीके से चार्ज कर सकते हैं जिसे सामान्यतः कहते है ?

A. Mega Charging

B. Inductive Charging

C. Beta Charging

D. Giga Charging


14  बिग डेटा क्या है ?

A.  इसका उपयोग एमएस वर्ड 2010 में दस्तावेज़ की सम्पूर्ण बढ़ाने के लिए किया जाता है।

B. यह एक डाइरैक्टरी (Directory) है जिसे सौत्र डाइरैक्टरी (Directory) में स्थानांतरित किया जाता हैं।

C. वर्कशीट में एक क्षेत्र से स्वरूपण की प्रतिलिपि बनाने के लिए और इसे दूसरे क्षेत्र में लागू करने के लिए यूटिलिटि है।

D. यह डेटा सेट हैं जो इतने विशाल और जटिल हैं जिनसे परंपरागत डाटा प्रोसेसिंग एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर निपटने के लिए अपर्याप्त हैं।


15  निम्न में से कौन सा सूचना सुरक्षा में प्रेषक की पहचान को साबित करने के लिए उपयोग आता है ?

A. Confidentiality

B. Authentication

C. Integrity

D. उपरोक्त में से कोई नहीं




16  निम्न में से कौन सी वैध प्रकार के नेटवर्क टोपोलॉजी है ?

A. Circle

B. Train

C. Bus

D. Hexagon


17  एक यूटिलिटि जिसका उपयोग खंडित फाइलों की संख्या को कम करने और एक्सैस गति में सुधार करने के लिए किया जा सकता हैं ?

A. Disk Light

B. WPAN

C. Refragmenter

D. Data Refragmenter


18  गूगल प्ले स्टोर क्या है ?

A. यह एंड्रॉइड डिवाइस के लिए गूगल द्वारा विकसित अंतरराष्ट्रिय ऑनलाइन सॉफ्टवेयर स्टोर है।

B. यह एंड्रॉइड डिवाइस के लिए हार्डवेयर डिवाइस की बिक्री करने के लिए ऑनलाइन स्टोर है।

C.  यह एक चैट प्रोग्राम है, जहां लोग एक-दूसरे के साथ बातचीत करते है

D.  यह भौतिक स्टोर है जहां आप कोई भी चीज़ खरीद सकते हैं।


19  एमएस-एक्सेल 2010 में Shift + F3 शॉर्टकट कुंजी का क्या उपयोग है ?

A. एक छवि डालने के लिए

B. फंक्शन को सम्मिलित (Insert) करने के लिए

C. मौजूदा शीट को सेव करने के लिए

D. एक नई शीट खोलने के लिए


20  निम्न लिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?

A. एमएस – विंडोज 9

B. एमएस – विंडोज 7

C. एमएस – विंडोज 8

D. एमएस – विंडोज Xp


21  यदि उपयोगकर्ता एमएस-एक्सेल 2010 का उपयोग करता है और अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ डेटाबेस साझा करना चाहते है जो एमएस एक्सैस 2003 या इससे पहले का उपयोग करते हैं तो उपयोगकर्ता को निम्न फ़ाइल स्वरूप का उपयोग करना चाहिए ?

A. .accdb

B. .adb

C. .vdb

D. .mdb


22  यदि आप एक ईमेल संदेश के -----------बॉक्स में प्राप्तकर्ता ईमेल पता जोड़ते हैं, तो संदेश की प्रति उस प्राप्तकर्ता को भेज दी जाती है, और प्राप्तकर्ता का नाम संदेश के अन्य प्राप्तकताओं को दिखाई नहीं डेटा है ?

A. Bcc

B. Cc

C. To

D. Subject


23  जी.बी.पी.एस. का अर्थ क्या है ?

A. Gigabits per Second

B. Great bits public Secure

C. Global bits public Secure

D. Good bits past secure




24  निम्न लिखित में से कौन सा स्टोरेज उपकरण (Storage device) है ?

A. CRT Moniter

B. Bar Code Reader

C. Hard Disk

D. Micro Phone


25   निम्न लिखित से सबसे उपयुक्त विकल्प चुने:-

A. ओ. एम. आर. का अर्थ ओनली मेग्नेटिक रीडर है।

B. डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल इलेक्ट्रोनिक भुगतान सिस्टम में किया जा सकता है।

C. प्रिंटर की आउटपुट गुणवत्ता Hz में मापा जाता है।

D. स्काइप (Skype) सिस्टम सॉफ्टवेयर का उदाहरण है।


26  वक्तव्य1- एम.एस. वर्ड में वॉटरमार्क विकल्प का उपयोग पृष्ठकी सामग्री के पीछे फीके पाठ को समिलित करने के लिए किया जाता है। वक्तव्य 2- एमएस वर्ड में इंडेंट ऑप्शन (Spacing) बदलने के लिए किया जाता है। निम्नलिखित से उपयुक्त विकल्प चुने

A. वक्तव्य 1 गलत और वक्तव्य 2 सही है।

B. वक्तव्य 1 सही और वक्तव्य 2 गलत है।

C.  दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत है।

D. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही है।


27  निम्न में से कौन सा वेब ब्राउज़र का उदाहरण है ?

A. Google

B. Apple

C. Microsoft

D. Mozilla Firefox


28  मान लें की प्रत्येक अंक B2 से B7 सेल में हैं प्रत्येक पेपर के लिए अधिकतम अंक 100 होते हैं। एमएस एक्सेल 2010 में प्रतिशत की गणना करने के लिए सही सूत्र क्या है?

A. Formula =600*100/SUM(B2:B7)

B. Formula =SUM(B2:B7)/600*100

C. Formula =OBTAIN(B2:B7)/600*100

D. उपरोक्त सभी


29  एमएस एक्सेल 2010 में लाइव पूर्वालोकन के साथ पेस्ट (paste with live Preview) का क्या इस्तेमाल होता है ?

A. यह बार बार हिट और ट्रेल्स से बचाता हैं और आप आसानी से सामग्री पूर्वालोकन का पुनः उपयोग कर सकते हैं।

B. यह अज्ञात मानों की गणना करने के लिए कम आता है।

C. यह सभी फ़ाइलों और फोंल्डर की मरम्मत कर सकते हैं।

D. एमएस एक्सेल 2010 में ऐसे कोई पूर्वालोकनउपलब्ध नहीं हैं।


30  पावर पॉइंट पर डाली गई छवि को आप संपादित करते है तो क्या होता है ?

A. स्त्रोत फ़ाइल जो डाली गई थी बदल जाती है।

B. डाली गई स्त्रोत फ़ाइल नहीं बदलती है।

C. जब आप प्रेजेंटेशन को सेव करते है तो स्त्रोत फ़ाइल बदल जाती है

D. उपरोक्त में से कोई नहीं


31  एक फ़ाइल को सीडी / डीवीडी में कॉपी करने की प्रक्रिया को अक्सर कहाँ जाता है ?

A. Storing

B. Pasting

C. Burning

D. Assembling


32  जिन फ़ाइलें और फ़ोल्डर को आप हटाना चाहते हैं उस के लिए अस्थायी भंडारण कौन सा फ़ोल्डर प्रदान करता है ?

A. Recycle Bin

B. Dustbin

C. Calculator

D. New Folder


33  ______ कुंजीपटल कुंजी का उपयोग करके फ़ाइल / फ़ोल्डर को स्थायी रूप से हटा सकते है, यह रीसायकल बिन में भी उपलब्ध नहीं रहेगी ?

A. Ctrl + Shift

B. Ctrl + Alt

C. Shift + Esc

D. उपरोक्त में से कोई नहीं


34  एमएस वर्ड 2010 में सबसे नीचे की क्षैतिज पट्टी है, जिसमें पृष्ठ संख्या, शब्द गणना आदि जैसे कई विकल्प हैं ?

A. Title Bar

B. Board Bar

C. Status Bar

D. Heading Bar


35  एमएस वर्ड 2010 में रिबन _________की एक श्रृंखला हैं ?

A. Gates

B. Tabs

C. Windows

D. Doors