Lyrics of World’s First Rap Song to learn English “BHASHA”
Category: English || Published on : 2020-09-05 15:48:49
|| Author : Abhilash Modi
1631
Lyricists - Dr. Abhilash Modi, Saurabh Dadhich & Pratik Saini
Singers - Dr. Abhilash Modi, Saurabh Dadhich
Music - Mister Business
Studio - TILS Education, Rajasthan, India.
Produced by – TILS Education
Lyrics
भाषा , अंग्रेजी भाषा , सीखनी है ना तुमको………..चलो सीखते हैं .
Dreams are not those which you see in night, dreams are those which don’t let you sleep.
So, have you ever dreamt to learn a language through a song?
I think, No, then let’s live this dream together…....
अंग्रेजी भाषा की होगी आज बात
मंजिलों को पाने में ये देती सबका साथ
जो नहीं सीख पाया है वो हर पल पछताया है
अंग्रेजी थी भाषा ये वो नहीं जान पाया हैं
भाषा तक ही रखना इसे फैशन ना समझना
फ्लांटिंग के चक्कर में इसे रटटटने से बचना
रटने कि नहीं यह समझने की चीज है
डर नहीं मिटता क्योंकि कंफर्ट जोन में सीज हैं
अंग्रेजी सीखने के गलत बोए बीज हैं
कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन में माइंड हुआ फ्रिज है
करना है क्लियर माइड रखो थोड़ा फियर साइड
सीख लो इस गाने से और कर लो अपना फ्यूचर ब्राइट
ज्यादा कुछ नहीं SHMO की कहानी है
थोड़ी तुमको है आती थोड़ी मुझको सिखानी है
सिखानी है...... सिखानी है...... हा हा ........मुझको सिखानी है......
एक गलती जिससे लाइफ में बहुत कुछ अलग हो गया वह थी अंग्रेजी को सब्जेक्ट समझना और जो बची कुची कसर थी वो अजीब से कंफ्यूज करने वाले और रटने वाले फार्मूलाज ने दूर कर दी
जब भगवान ने मुझे अंग्रेजी भाषा पढ़ाने का मौका दिया तब जाकर समझ में आया कि इंग्लिश Sense से समझ आती है सिर्फ Tense से नहीं
और फिर Tense समझने का एक ऐसा फॉर्मूला पता चला की चमत्कार हो गया
हिंदी में जब होगी बात....
SOMH देंगे साथ
अंग्रेजी जब आएगी तो फार्मूला चेंज कराएगी
SOMH से वो SHMO बन जाएगी
S का मतलब होता सब्जेक्ट जो बताता कौन है एक्टर
जब होती मैन वर्ब की बात वो बताती एक्शन फैक्टर
H से होती हेल्पिंग वर्क जो बताती सेंटेंस टाइमिंग
O से होता हे Object, complete करता Sentence फ्रेमिंग.
दुनिया के ज्यादातर हिंदी सेंटेंसेज का सीक्वेंस SOMH होता है
और जब वो इंग्लिश में ट्रांसलेट होते है तो उनका सीक्वेंस हो SHMO हो जाता है
सबसे बड़ी गलती ज्यादातर लोग या तो Helping verb में या फिर Main verb की Forms में करते हैं
तो चलो उसे ही सीखते हैं
Do, Does, DID OR WILL के साथ होती है फर्स्ट फॉर्म की बात
HAS HAVE HAD WILL HAVE जब आए Main Verb Third फॉर्म साथ निभाए
Is are am, was were, will be Ing से हाथ मिलाए
Has, have had been.......will have been तक ड्यूरेशन को हैं बतलाए और हम सब इंग्लिश सीखते जाएं.....
दो ऐसी भी forms होती हे
H.V. को वो खोती हैं
आते हे जब ता हैं ती हैं
1st फॉर्म को लगाते हैं
होती जब आ ए ई की बात
तो 2nd फॉर्म्स काम आते हैं
हो गई अब Main Verb की बात
हेल्पिंग verb पर आते हैं
पॉजिटिव सेंटेंस रखो साइड में
Negative पर अब जाते हैं
Negative में आते do/does
Doesn’t don’t बन जाते हैं
2nd फॉर्म जब बने negative
Did not या didn’t कहलाते हैं
Will/ shall का भी अपना ही पंगा हैं, जो लोग I/we के साथ shall पढ़ा रहे होते हैं वही कह रहे होते हैं
I will do my best.
Will वहा लगाओ जहां strong डिजायर हैं
और shall वहा जहा legal obligation हैं
और बात करू since / for के यूज की तो ज्यादा घबरा मत जाना
Since लगा देना एक ऐसे पॉइंट पर जिसका present से कोई कनेक्शन हो
ओर for उस duration के लिए जो से past या future के किसी पॉइंट को present से जोड़ रहा हैं
आये जब गा गी गे आखिर में ……..…Will shall को लगाएँगे
present सीन की होगी बात………….is/ are/ am लगाएगे
यही बात जब past में हो तो…………Was were बन जाएंगे
और बताना हो future को तो……………..Will shall be ही काम आयेंगे
Is, are, Am की जिम्मेदारी………..Has, have been निभाएंगे
Was, were, को सपोर्ट करने…………..Had been भाईसाहब आयेंगे
Will be जब यू पड़ा अकेला………..Will have been आखिर तक चलते जाएंगे
Haan,………आखिर तक चलते जाएंगे………Haan
हम तुम्हारे साथ चलते जाएंगे, कोई नहीं होगा अकेला, सब इतना साथ निभाएंगे
दुनिया कुछ बनेगी ऐसी……..God भी मुस्कुराएंगे
कोई भी काम जब recent में हुआ हो तो has, have, and 3rd फॉर्म लगा दो, और किसी dead situation और dead इंसान की बात करो तो had 3rd form लगा दो
लगे कभी future में कुछ हो गया होगा तो will have को मत भुला देना
देखो यार ऐसा नहीं कहूँगा की इससे आपको tense perfectly समझ में आ जाएंगे |
हां लेकिन ये दिमाग में जरुर छप जायेगा की tense कोई tension नहीं हैं
इस song को बनाना इतना मुश्किल नहीं था पर ये सोच पाना की एसा कोई song बन सकता हैं थोडा मुश्किल था
तो आप भी सोच डालो यार देखना एक दिन कुछ अच्छा कर डालोगे
और बात रही मेरी तो मैं मिलता रहूँगा…..